कांगड़ा में हड़कंप…छह नए केस

By: Aug 4th, 2020 12:20 am

दस लोगों ने दी कोरोना को मात, जिला में 483 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा 

धर्मशाला –  कांगड़ा जिला में कोरोना का डंक जारी है। जिला में सोमवार को भी अर्द्धसैनिक बल और एसएसबी जवान सहित छह कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं, राहत की खबर यह है कि सोमवार को जिला में दस कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। छह नए मामले आने के बाद जिला में संक्रमितों की संख्या 483 हो गई है।  सोमवार को आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में चैन्नई से लौटा देहरा के मरैहड़ा गांव का 26 वर्षीय अर्द्धसैनिक बल का जवान, उत्तराखंड से सपड़ी स्थित एसएसबी कैंप से लौटा 29 वर्षीय एसएसबी जवान, कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया जवाली के जरपाल गांव का 20 वर्षीय युवक तथा पश्चिम बंगाल से इंदौरा लौटे तीन लोग शामिल हैं। इन तीनों में 23, 21 और 19 वर्षीय युवक हैं, जो स्थायी रूप से पश्चिमी बंगाल के रहने वाले हैं। इन छह में से पश्चिमी बंगाल के तीन युवकों को कोविड केयर सेंटर डाढ जबकि अन्यों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेजा गया है। दूसरी और सोमवार को दस कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। स्वस्थ होने वालों में शाहपुर के छतड़ी से 23 वर्षीय युवक, नगरोटा बगवां के कंडी से 26 वर्षीय युवक, नगरोटा के पठियार से 30 वर्षीय युवक, कांगड़ा के तियारा से 38 वर्षीय व्यक्ति, इंदौरा से 22 वर्षीय युवक, चलवाड़ा गांव की 50 और 26 वर्षीय महिलाएं, भवारना से 30 वर्षीय युवक, बैजनाथ के कुकैना से 42 व्यक्ति तथा पालमपुर के लिंजन से 30 वर्षीय युवक शामिल है। सोमवार को इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने से इन्हें डिसचार्ज कर घर भेज दिया गया। जहां इन्हें सात दिन के घरेलू एकांतवास में रहना होगा। उधर, जिला में नया मामला आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 483 पहुंच गया है, जबकि अब तक 352 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। जिला में अब 128 सक्रिय मरीज हो गए हैं तथा तीन की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App