किन्नौर कांग्रेस का छलका सब्र

आधे-अधूरे कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन करने पर जयराम सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

रिकांगपिओ-मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा बुधवार को किए जा रहे ऑनलाइन उद्घाटनों और शिलान्यासों के विरोध में मंगलवार को किन्नौर जिला कांग्रेस कमेटी सहित पार्टी के अन्य अग्रणीय संगठनों द्वारा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्य चौक पर धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी सहित अन्य वक्ताओं ने कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जयराम सरकार जनजातीय लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने किन्नौर आने की जरूरत न समझ कर शिमला से ही ऑनलाइन आधे-अधूरे व पूर्व में हुए कार्यों का द्वारा से शिलान्यास व  उद्घाटन कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है। इसी तरह उद्घाटनों और शिलान्यास पट्टिकाओं पर ऐसे लोगों का नाम अंकित किया गया है, जो किसी संवैधानिक पदों पर ही नही है, जबकि चाहिए था कि सरकारी पट्टिकाओं पर स्थानीय विधायक सहित अन्य संवैधानिक पदों पर आसीम लोगों का नाम अंकित होना चाहिए था।