कर्फ्यू से पड़ेगा कारोबार पर असर

By: Aug 6th, 2020 12:20 am

मैहतपुर। कोरोना वायरस के चलते मैहतपुर बसदेहड़ा के आस-पास लगते गांवों में बुधवार को पूर्णतया कर्फ्यू के कारण बंद रहा। मंगलवार को भटोली मोरवड़ गांव में कोरोना वायरस के एक साथ 16 लोग पॉजिटिव केस आने से प्रशासन की परेशानी ओर बढ़ गई। वहीं, लोगों में भी भय का माहौल पैदा हो गया। इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा कोरोना  महामारी की खराब स्थिति को देखते हुए उपायुक्त के आदेश अनुसार गांव भटोली मोरवड़-बनगढ़-जखेड़ा-देहला व मैहतपुर बसदेहड़ा हाई-वे से लेकर मैहतपुर बसदेहड़ा बैरियर तक मेन रोड की सभी दुकानें बंद कर दी गई। कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग इतने भयभीत हो चुके हैं कि कोरोना का खौफ उनके दिलो-दिमाग पर बैठ गया है।

हर इंसान इससे भयभीत हो चुका है। कोरोना से मोरवड गांव में एक साथ 16 केस आने से इस गांव के साथ बाकी गांवों की दिक्कते भी बढ़ गई हैं। क्योंकि यह किसके साथ बिलकुल सटे हुए गांव है। भटोली गांव में पूर्व 15 दिन पहले एक बैंक के कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लोगों में भय पैदा हो गया था। वहीं, बनगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। अगर इन सब की कांटेक्ट हिस्ट्री देखी जाए तो साथ लगते देहलां गांव में भी कोरोना महामारी ने अपने पांव पसारते हुए उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री के चलते देहलां गांव में केस बढ़ गए। इसके चलते प्रशासन ने मंगलवार को निर्णय लेते हुए मंगलवार रात 8ः00 बजे से रविवार सुबह 7ः00 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App