करसोग में कोरोना के चार मामले

By: Aug 9th, 2020 12:20 am

करसोग – उपमंडल करसोग कोरोना ने हमला बोलते हुए एक ही परिवार के चार सदस्यों को संक्रमण के शिकंजे में ले लिया । जिसके चलते संबंधित क्षेत्र में दहशत का माहौल बन चुका है । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जो कोरोना संक्रमण का हमला होते हुए चार सदस्य एक ही परिवार के संक्रमित हुए हैं भले ही उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है परंतु गत माह एक सैनिक लेह से अपने घर आए और उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया था और उसी दौरान  कोविड सैंपल  लिए जाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई  तो प्राइमरी कांटैक्ट में जो लोग भी आए थे उनके सैंपल पांच अगस्त को लिए गए थे  तथा उसके जो नतीजे शनिवार को मिले ।

उसमें उसी सैनिक के परिवार से चार लोग कोरोना पॉजिटिव  होने पुष्टि हुई  । इस जानकारी को एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर  तथा कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी  डा. कंवर गुलेरिया ने करते हुए कहा कि अब परिवार के चारों सदस्यों को कोविड केयर सेंटर की ओर शिफ्ट करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App