कौन बनेगा वीसी, इस सप्ताह खुलासा

By: Aug 9th, 2020 12:01 am

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में पांच दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों का आवेदन

 पालमपुर-प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति का नाम इस सप्ताह फाइनल हो जाने की संभावना है। मौजूदा कुलपति डा. एके सरयाल ने 11 अगस्त, 2016 को पदभार ग्रहण किया था और तीन साल के कार्यकाल के उपरांत गत वर्ष उनको एक साल की एक्सटेंशन प्रदान की गई थी। विवि के नियमानुसार कुलपति को एक साल से अधिक की एक्सटेंशन दिए जाने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में एक-दो दिन में कृषि विवि के नए कुलपति का चयन किया जाना तय है।

जुलाई में नोटिफिकेशन आने के बाद प्रदेश कृषि विवि के कुलपति के पद के लिए लगभग पांच दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सूत्रों के अनुसार प्रदेष कृषि विवि से ही सेवारत और सेवानिवृत्त करीब छह वैज्ञानिकों ने वीसी पद के लिए आवेदन भेजा है और मौजूदा कुलपति का नाम भी इसमें शामिल है। प्रदेश के ही कुछ अन्य वैज्ञानिकों के साथ दूसरे प्रदेशों से भी वैज्ञानिकों ने कुलपति के पद के लिए आवेदन किया है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के ही कृषि से जुड़े कुछ विभागों में सेवारत अधिकारियों के साथ प्रमुख संस्थानों के वैज्ञानिक भी इस दौड़ में शामिल हैं। प्रदेश कृषि विवि की स्थापना 1978 में हुई थी और तब से लेकर अब तक विवि 20 कुलपति सेवाएं प्रदान कर चुके हैं, पर इनमें केवल 12 ही रेगुलर तौर पर नियुक्त किए गए हैं। कृषि विवि के इतिहास में अब तक केवल डा. तेजप्रताप ही इस पद पर दो बार पहुंचे हैं। डा. तेजप्रताप 2001 से 2004 और 2007 से 2010 तक कृषि विवि में बतौर कुलपति सेवाएं दे चुके हैं। कृषि विवि में अब तक तैनात किए गए कुलपतियों में से तीन का विवि से संबंध रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App