कीट रोग का मक्की फसल पर हमला

गिरिपार के किसान हताश, सरकार से मांगा मुआवजा

पांवटा साहिब – कीट रोग ने गिरिपार क्षेत्र की मक्की पर बड़ा हमला किया है। मक्की के पत्ते इन कीटों के काटने के बाद पीले पड़ने लगे हैं जिससे किसानों को भविष्य की चिंता सता रही है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सिरमौर जिले में भी मक्की की फसल को कीट चट कर रहे हैं। साल भर का खाना देने वाली यह फसल इस बार कीट रोग की चपेट में आने से किसान चिंतित हैं। कफोटा के खजूरी के किसान कल्याण सिंह, अनिल पुंडीर, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह चंकी, जय प्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा, तपेंद्र शर्मा, रण सिंह, बलबीर चौहान आदि ने बताया कि इस बार मक्की की फसल कीट रोग से बहुत प्रभावित हुई है जिससे उन्हें दो वक्त की रोटी की अभी से चिंता सता रही है। किसानों ने प्रशासन और सरकार से उक्त रोग से खराब हो रही फसल का मुआवजा मांगा है। गौर हो कि गिरिपार क्षेत्र में मक्की की खेती व्यापक स्तर पर की जाती है। हर बार की तरह इस बार भी किसानों ने कृषि विभाग से बीज लिया लेकिन यह कीट रोग की चपेट में आ गया है। किसान असमंजस में हैं कि क्या बीज में कोई खामी है या कुछ ओर जो फसल खराब हो रही है। किसानों ने विशेषज्ञों से बीज की जांच करवाने की भी मांग की है।