केरल प्लेन क्रैश…एक मरे यात्री को कोरोना, घायलों से मिल भी नहीं सकेंगे अपने

By: Aug 8th, 2020 4:29 pm

केरल में शुक्रवार को हुए प्लेन क्रैश ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर यात्रियों के घरवाले मौके पर पहुंचे तो कई पहुंच रहे हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि अब घायलों को किसी से नहीं मिलने दिया जाएगा। यह फैसला एक मृत यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है। इधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दावे पर यकीन करें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन कोझीकोड हवाई अड्डे पर रनवे से लगभग 1,000 मीटर पहले ही टैक्सी-वे के पास टकरा गया था।

केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया और खाई में गिरकर उसके दो टुकड़े हो गए। घटना में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई। प्लेन में दो पायलट और क्रू मेंबर समेत 191 यात्री सवार थे। एक मृतक यात्री जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद हड़कंप मच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App