खाद्य आपूर्ति मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए आदेश, डिपुओं से भरें खाद्य पदार्थों के सैंपल

By: Aug 7th, 2020 12:08 am

शिमला – जयराम सरकार के नए खाद्य मंत्री राजेंद्र गर्ग ने खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग को प्राथमिकता बताया है। विभागीय अधिकारियों से पहली समीक्षा बैठक में उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध किए गए खाद्य पदार्थों के तेजी से सैंपल भरने के निर्देश दिए। बताते चलें कि जयराम सरकार के सत्ता में आते ही इस विभाग के मंत्री किशन कपूर ने सैंपलिंग पर जोर दिया था। मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होकर सबको चौंकाने वाले राजेंद्र गर्ग भी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर फोकस कर किशन कपूर के पदचिन्हों पर चलने का संकेत दिया है।

गुरुवार को राजेंद्र गर्ग ने शिमला में खाद्य आपूर्ति विभाग व राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभाग की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। राजेंद्र गर्ग ने अधिकरियों को निर्देश दिए कि सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2019 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाई जाने वाली खाद्य सामग्री के समय-समय पर सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, प्रबंध निदेशक नागरिक आपूर्ति निगम मानसी सहाय ठाकुर व निदेशक आबिद हुसैन शादिक भी उपस्थित थे।

गोदामों का निरीक्षण करें

मंत्री अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के खाद्य सामग्री भंडारण गोदामों का समय-समय पर निरीक्षण कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रक्योर की जाने वाली खाद्य सामग्री की प्रक्योरमेंट समय पर की जाए ताकि लोगों को सभी खाद्य वस्तुएं समय पर मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App