खुलेआम घूमता रहा कोरोना पॉजिटिव

भटोली मोरवड़ में 15 मामले आने से सहमे लोग; प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल, सील किया गांव

कार्यालय संवाददाता। मैहतपुर-भटोली मोरवड गांव में मंगलवार को 15 कोरोना पॉजिटिव के आने से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ गई। गौरतलब है कि भटोली मोरवड में मंगलवार को एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इससे भटोली मोरवड़ गांव में दूसरी बार जिला प्रशासन द्वारा फिर से सील करना पड़ा। गौरतलब है कि इस गांव में एक टैक्सी चालक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह लोगों से संपर्क में रहा। वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन के कानून की धज्जियां उड़ाता रहा। वह बाहर ही घूमता रहा। जबकि उसे प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन किया हुआ था, लेकिन वह विभाग के कानून को ठेंगा दिखाते हुए गांव की गली, मोहल्ले में घूमता रहा। इससे कि मंगलवार को फिर 15 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले तीन अगस्त को भी 16 लोग भटोली मोरवड में इकट्ठे ही कोरोना पॉजिटिव आए थे। 16 केस पॉजिटिव इकट्ठे आने के बाद प्रशासन द्वारा भटोली मोरवड,जखेड़ा,बनगढ, मैहतपुर, देहंला से मेन रोड मुख्य बाजार मैहतपुर भी चार से लेकर 9 अगस्त दिन रविवार सुबह तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन करना पड़ा। रविवार सुबह यह लॉकडाउन खुला था और अब दोबारा कोरोना वायरस के नए 15 मामले सामने आने पर प्रशासन ने भटोली मोरवड़ गांव को फिर से सील कर दिया गया। इससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई है। लोगों ने पहले कुछ दिन लॉकडाउन में परेशानी में बताएं और फिर गांव सील हो गया है। जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ाई है, लेकिन आपको बता दें  होम क्वारंटाइन लोग प्रशासन के कानून नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यही लोग गांव के दूसरे लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं, लेकिन प्रशासन लोगों को हम  क्वारंटीन की सलाह देता है। लेकिन लोग इसका नाजायज फायदा उठाकर घर में नहीं बाहर घूमते रहते हैं।