खुशखबरी…बूहली कोठी डंपिंग साइट का काम शुरू

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के कार्यकाल के अंतिम साल में 11 वार्डों के कूड़े की समस्या का होगा हल

बैजनाथ – नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के कार्यकाल के अंतिम साल में  लंबे इंतजार के  उपरांत आखिरकार  बुहली कोठी में डंपिंग साइट का कार्य शुरू हो गया है। इस डंपिंग साइट के बनने से नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के 11 वार्ड से उठाए जाने वाले कूड़े कचरे  की बहुत बड़ी समस्या  का हल  हो जाएगा। नगर पंचायत की योजना है कि इस कार्य को चुनाव से पहले ही अमलीजामा पहनाया जाए। गौरतलब है कि  आज से साढ़े चार वर्ष पहले बैजनाथ-पपरोला की दोनों पंचायतों बैजनाथ व पपरोला  को मिलाकर नगर पंचायत का गठन किया गया था और इसके कुल 11 वार्ड बनाए गए थे। उस समय नगर पंचायत की अपनी कोई भी डंपिंग साइट नहीं थी और  नगर पंचायत का सारा कूड़ा बिनवा खड्ड के किनारे फेंका जाता रहा है। हालांकि नगर पंचायत ने डंपिंग साइट के लिए कई जगह का निरीक्षण भी किया, लेकिन हर जगह पर लोगों का विरोध इसके आड़े आ गया। नगर पंचायत द्वारा  उस स्थान पर फेंके जा रहे कूड़े कचरे का कई लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बिनवा खड्ड के किनारे नगर पंचायत द्वारा फेंके जा रहे कूड़े की शिकायत मिलने पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सचिव  मौके  पर पहुंचे और नगर पंचायत को भारी जुर्माना भी लगाया, मगर डंपिंग साइट न होने के चलते हर कोई बेबस था।  इसके बाद  डंपिंग साइट के निर्माण की कवायद के चलते पपरोला के बुहली कोठी में 25 कनाल की शामलात भूमि का चयन किया गया। जिलाधीश कांगड़ा द्वारा उस भूमि को  शहरी विकास विभाग के नाम भी कर दिया गया। अब इस स्थान पर आधुनिक डंपिंग साइट का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर चारों और चार दीवारी लगाने  पर करीब 25 से 28 लाख खर्च होंगे, जिसके टेंडर भी ही चुके हैं। विभाग द्वारा जेसीबी द्वारा जमीन को समतल करवाया जा रहा है, जिसके बाद दोनो शहरों के कूड़े की समस्या हल हो जाएगी,  लेकिन जैसे ही जेसीबी से इस जगह की साफ-सफाई शुरू हुई। कुछ स्थानीय लोगों ने इस डंपिंग साइट का विरोध करना शुरू कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्षा रुचि कपूर उपाध्यक्ष आशा भाटिया अन्य पार्षदों के साथ मौके पर पहुंची और लोगो कों समझाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App