किन्नौर में बाढ, सतलुज नदी पर बना पुल बहा, स्थानीय जनता के लिए आर-पार जाना बना मुश्किल

By: Aug 12th, 2020 1:59 pm

रिकांगपिओ। पिछले मंगलवार देर रात करीब 12 बजे किन्नौर जिला के रिस्पा पंचायत क्षेत्र के होलडो नाला में बाढ़ आने से सतलुज नदी पर बना पुल बह गया। इसी तरह सतलुज नदी का जल स्तर बढऩे से रिस्पा गांव के नदी तटवर्तीय क्षेत्रो में भूमि कटाव शुरू होने से कई ग्रामीणों के सेब के बागीचों को भी खतरा पैदा हो गया है। रिस्पा गांव को जोडऩे वाला संपर्क मार्ग सहित ग्रामीणों की तीन सिंचाई कूहलों व पेयजल आपूर्ति लाइन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बाढ़ के कारण सतलुज नदी पर बना अस्थायी पुल के बह जाने से स्पीति सहित किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो की और बड़े वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। वहीं सतलुज नदी में सिल्ट की मात्रा काफी अधिक बढऩे से सतलुज बेसिन पर बनी 1000 मेगावाट की करछम- वांगतू सहित 1500 मेगावाट की नाथपा-झखडी परियोजनाओं का भी उत्पादन बंध करना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App