कोरोना का कहर… बौर गांव सील

By: Aug 5th, 2020 12:20 am

गुजरात से लौटे तेरह वर्षीय लड़का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

मैहला-छतराड़ी पंचायत में मंगलवार सवेरे गुजरात से लौटे तेरह वर्षीय लड़के के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपमंडलीय प्रशासन ने बौर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। इसके साथ ही छतराड़ी पंचायत के सुआला व महासू वार्ड के शेष गांव को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में आगामी आदेशों तक लोगों के घरों से बाहर निकलने से मनाही रहेगी। इस गांव में लोगों की रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन स्वयं सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लड़के के प्राइमरी कांटेक्ट में रहे सोलह लोगों को चिन्हित कर मंगलवार को बौर गांव में गुजरात से लौटा तेरह वर्षीय लड़का कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस लड़के को चिकित्सीय निगरानी हेतु कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने के बाद उपमंडलीय प्रशासन ने इलाके में स्थिति का जायजा लेने के बाद बौर गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।

इसके साथ ही लड़के के प्राइमरी कांटेक्ट को भी खंगाला गया है। इसके तहत सोलह लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट में आने की बात सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस लडके के प्राइमरी कांटेक्ट में रहे सोलह लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब में भेज दिए हैं। उधर, नायब तहसीलदार धरवाला हंसराज रावत ने बताया कि छतराड़ी पंचायत के सुआला वार्ड के बौर गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत के सुआला व महासू वार्ड के शेष गांव बफर जोन में रखे गए हैं। उन्होंने लोगों से आदेशों पर गंभीरता से अमल को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App