कोठी में अटल आदर्श विद्यालय बनने का रास्ता साफ

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुनिहार-कुनिहार के समीप कोठी में अटल आदर्श विद्यालय बनने का रास्ता साफ हो गया है। विद्यालय निर्माण को लेकर मंगलवार को कोठी में 29 बीघा भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसके बाद सभी विभागों ने अपनी सहमति जताई है। एसडीएम अर्की के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार कुनिहार व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने कोठी में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। इनमें शिक्षा विभाग, वन विभाग, लोकनिर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड सहित पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे। नायब तहसीलदार कुनिहार दौलत राम चौधरी की अगवाई व उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन रोशनलाल जसवाल की अध्यक्षता में भूमि का निरीक्षण कर सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं। ग्राम पंचायत कोठी में कुनिहार सोलन मार्ग पर शिक्षा विभाग की 29 बीघा भूमि पर अटल आदर्श विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। गौर रहे की पिछले वर्ष 25 जनवरी 2019 को कुनिहार में पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुनिहार अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा की थी।

मंगलवार को सभी विभागों के अधिकारियों ने भूमि का निरीक्षण किया वही निरीक्षण में किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की निरीक्षण में सभी अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय बनाने के लिए अपनी-अपनी सहमति जताई। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोशन जसवाल ने बताया मंगलवार को किए गए निरीक्षण में किसी भी विभाग ने भूमि को लेकर अपनी आपत्ति नहीं जताई है। जल्द ही विद्यालय निर्माण की आगामी प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।  इस मौके पर उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन रोशन जसवाल, डिप्टी डीईओ चंद्र मोहन शर्मा, नायब तहसीलदार कुनिहार दौलत राम चौधरी, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता कुनिहार राजकुमार शर्मा, जेई पुनीत शर्मा, फॉरेस्ट विभाग से आरो शंकरलाल व संजीव कुमार, जल शक्ति विभाग के जगत राम, विद्युत बोर्ड से रमेश शर्मा व महेंद्र, ग्राम पंचायत हाटकोट प्रधान सुनीता ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान कोठी प्रेमचंद, कानूनगो रविंद्र शर्मा व पटवारी धीरज कुमार, विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर, हंसराज ठाकुर, संदीप जोशी, महेंद्र राठौर व सुधीर गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App