कोविड केयर सेंटर हरोली में परिवार छोड़ ड्यूटी दे रहे डाक्टर

By: Aug 13th, 2020 12:20 am

सिटी रिपोर्टर-ऊना-कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी जहां एक-दूसरे से बिना मास्क के मिलने की मनाही है और दो गज की दूरी भी जरूरी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व स्टाफ  नर्सें अपनी जान हथेली पर रखकर  कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने में डटे हुए हैं।

कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी देने वाले चिकित्सक व स्टाफ को 14 दिनों तक अपने घर नहीं जाते और दिन-रात ड्यूटी करते हैं।  डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर हरोली में ड्यूटी दे रहे चिकित्सक अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां छोड़कर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे हैं, जिनमें से चिकित्सक विजयलक्ष्मी के दो छोटे बेटे हैं। स्टाफ नर्स प्रियंका का एक छोटा बेटा है और इनके पति पुलिस में तैनात हैं। ये दोनों ही कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि डा. मनवीर सिंह की माता ओल्ड ऐज हैं और घर में अकेली रहती हैं।

डा. विशांत की अभी नई-नई शादी हुई है। इनके पिता व भाई डाक्टर हैं, जो कि अमृतसर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मेडिकल आफिसर डा. विशांत पीएचसी देहलां में तैनात हैं। प्रियंका सीएचसी संतोषगढ़ में  नर्सिंग आफिसर है, जबकि विजयलक्ष्मी सीएचसी बसदेहड़ा में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डा. मनवीर सहोता सीएचसी संतोषगढ़ में बतौर मेडिकल आफिसर तैनात हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App