कुल्लू में कोरोना के 19 एक्टिव केस, 20 स्वस्थ

By: Aug 5th, 2020 12:23 am

कुल्लू-डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के तहत जिला के विभिन्न भागों से अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा कुल 6,584 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 5,862 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि 39 पॉजिटिव पाए गए हैं।

683 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। उपायुक्त ने कहा कि 20 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि 19 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना का खतरा बरकरार है और अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें। बिना फेस कवर के घरों से बाहर न निकलें और खरीददारी करते समय सामाजिक दूरी की अनुपालना करें। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में बाहरी क्षेत्रों में अभी तक कुल 13232 लोगों ने प्रवेश किया है। इन सभी व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया।

इनमें से 11,880 लोगों ने क्वारंटाइन की आवश्यक अवधि को पूरा कर लिया है, जबकि 1,352 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया क्वारंटाइन नियमों का ईमानदारी के साथ पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App