पंजाब में आबकारी विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने लाहन तथा अवैध शराब की 1.33 लाख लीटर की खेप की बरामद

By: Aug 11th, 2020 12:06 am

चंडीगढ़- पंजाब में आबकारी विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने तरनतारन ,फिरोजपुर तथा फाजिल्का जिले में एक लाख तेंतीस हजार लीटर लाहन की बड़ी खेप बरामद कर उसे आज नष्ट कर दिया । जहरीली शराब पीकर 112 से अधिक लोगों के मरने के बाद प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है जिसके तहत जगह जगह छापे मारे जा रहे हैं तथा हजारों लीटर लाहन तथा केमिकल स्प्रिट बरामद की गई । आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त टीमों ने 1,33,500 लीटर लाहन जब्त करके नष्ट किया गया ।

इन जिलों ये लगभग सवा लाख लीटर लाहन बरामद की गई जिसे नष्ट कर दिया । लगभग 6500 लीटर लाहन फाजिल्का जिले के जलालाबाद के महलम गांव से बरामद की तथा फिरोजपुर जिले मेेेेें दो हजार लीटर बरामद की गई । प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी हरिके में सतलुज तथा ब्यास के संगम के आसपास की गई जिसमें सवा लाख लाहन तथा 26 प्लास्टिक की तिरपाल ,दस लोहे के ड्रम बरामद किये । टीम ने हरिके थाने में मामला दर्ज कर लाहन नष्ट कर दी ।

प्रवक्ता के अनुसार जलालाबाद के महलम गांव में 70 बोतल अवैध शराब तथा 6500 लीटर लाहन बरामद की ।इसे गांव में नष्ट कर दिया । फिरोजपुुर के धानी दरिया वाली गांव में दो हजार लीटर लाहन बरामद करके उसे नष्ट कर दिया गया । प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई अगले कुछ दिन तक जारी रहेगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App