लहासा गिरने से मकान में दरारें

निजी संवाददाता — सरकाघाट

सरकाघाट से रामनगर लाका संपर्क सड़क को कंक्रीट डाल कर पक्का तो कर दिया, लेकिन पानी की निकासी के लिए सड़क किनारे नाली बनाना विभाग भूल गया, जिसकी वजह से बुधवार रात को लगातार चार घंटे हुई भारी बारिश के कारण वार्ड-एक लाका के अनील कुमार पुत्र अशोक कुमार के  निर्माणाधिन मकान पर बड़ा लहासा गिर जाने से मकान में दरारें आ गईं और बहुत नुकसान हुआ है।

उधर, वार्ड -दो राम नगर में तो खूब तबाही हुई, पद्मा ठाकुर के आंगन में कीचड़ भर गया और बरामदे व कमरों तक पहुंच गया, जिसकी वजह से अंदर रखा सामान खराब हो गया। सिविल कोर्ट के निचली तरफ प्रेम सिंह, जसवंत सिंह व चमन लाल के मकानों के बाहर सड़क में कीचड़ जमा हो गया, जिसकी वजह से यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है, उधर आरा मशीन परिसर मे गंदा कीचड़ मिला पानी भर जाने से आरा मशीन भी पानी में डूब गई है, वहां रखी इमारती लकड़ी भी पानी में डूब जाने से खराब होने का खतरा बढ़ गया आरा मशीन के मालिक  प्रकाश चंद ने बताया कि सड़क किनारे नाली बनाई होती तो आज  आज इतना नुकसान नहीं होता।

वहीं स्कूल गेट के पास भी जरा सी बारिश हुई की वहां पानी भर जाने से आना जाना मुश्किल हो जाता है।  ग्रामिणों ने संबंधित विभाग और  प्रशासन से मांग की है कि सरकाघाट से लेकर रामनगर लाका तक जहां सड़क पक्की नहीं हुई है, उसे पक्का किया जाए व सड़क किनारे पानी की निकासी के लिए नाली बनाई जाए और जहां डंगे नहीं लगे हैं, वहां डंगे लगाए जाएं, ताकि लोगों का नुकसान न हो।