लोकेश-सलोनी-महक आए फर्स्ट

By: स्टाफ रिपोर्टर-कंडाघाट Aug 14th, 2020 12:20 am

कल्होग स्कूल में गंदगी मुक्त अभियान पर सजी ऑनलाइन प्रतियोगिता

स्टाफ रिपोर्टर-कंडाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्होग में गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें छठी से आठवीं के बच्चों ने चित्रकला व गंदगी मुक्त गांव में कमल, पलक, आंचल, कार्तिक, राहुल, रोशनी, टीना, साहिल, आंचल, राहुल, लोकेश, किरण, मनीष, सुलेखा, मोनिका, राधिका, जानवी, निधि, संचित, प्रिया और पायल  ने भाग लिया। पहला स्थान लोकेश कक्षा छठी, दूसरा स्थान राहुल छठी कक्षा तथा तीसरा स्थान टीना आठवीं कक्षा ने लिया। कक्षा नवमी से बारहवीं के लिए निबंध प्रतियोगिता में सलोनी, साक्षी, लबनतिका, अक्षय, चेतन, रिया, साहिल, प्रीति, सरस्वती, कमल, भावना, महक, करण और अमृता 14 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें पहले स्थान पर महक, दूसरे स्थान पर करण और तीसरे स्थान पर लबनतिका रही। प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा ने ऑनलाइन बच्चों को आशीर्वाद व गाइड टीचर्स को सफल आयोजन की बधाई दी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App