एलपीयू के गोपाल ने जीता इंटरनेशनल सिल्वर ऑनर, इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स कंपीटीशन में सफलता

By: निजी संवाददाता— जालंधर Aug 11th, 2020 12:06 am

एलपीयू के बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र गोपालचेट्टी ब्रह्मा ने अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम से संबंधित क्षेत्रों एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स में रचनात्मकता को साबित करके अंतररराष्ट्रीय सिल्वर ऑनर का पुरस्कार जीता है। यह मौका अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी प्रतियोगिता का था, जो दुनिया भर के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आयोजित किया गया था। इसमें भाग लेने वाले अमरीका, ब्रिटेन, रूस, कनाडा, जर्मनी, चीन, फ्रांस, इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, ग्रीस, हांगकांग व सिंगापुर सहित कई देशों से प्रतियोगी थे।

यह प्रतियोगिता स्टूडेंट्स के दिमाग को एयरोस्पेस और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के बारे में बहुत कुछ अधिक जानने के लिए तेज करतह है। आइएएसी  के पब्लिक रिलेशन मैनेजर स्टीफन अम्बर्ग और टीम को-ऑर्डिनेटर फैबियन श्नाइडर के हस्ताक्षरों के तहत जारी किया गया विजयी प्रमाण पत्र दर्शाता है कि प्रतियोगिता का अंतिम दौर एक कठिन व बेहतरीन परीक्षा थी। जहां एलपीयू के प्रतिभागी ने सिल्वर ऑनर जीतने के लिए दुनिया भर से सभी प्रतिभागियों में से टॉप-7 में आने के लिए पर्याप्त अंक बनाए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App