मंडी में कोरोना…टेंशन में आया कुल्लू

By: Aug 2nd, 2020 12:20 am

दोनों जिलों में रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहने से वायरस का खतरा

भुंतर-पड़ोसी जिला मंडी में लगातार कोरोना के मामलों में आए उछाल ने कुल्लू के लोगों की टेंशन बढ़ाई है। दोनों ही जिलों की सीमाओं के साथ लगते इलाकों के लोगों के इसके कारण कारोबार भी प्रभावित होने लगे हैं। लिहाजा, कुल्लू की सीमाओं के लोगों के अलावा मंडी के लिए विभिन्न कार्यों को आवागमन करने वालों को भी विशेष बरतनी पड़ रही है। बता दें कि पिछले दो सप्ताह में मंडी जिला में दर्जनों कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जबकिकुल्लू में कोरोना की रफ्तार बेहद धीमी है। यहां पर सबसे ज्यादा मामले आउटर सिराज में है तो प्रशासनिक सख्ती के कारण यहां पर कोरोना आगे दूसरे व्यक्ति को भी फैल नहीं रहा है। दूसरी ओर मंडी में कोरोना संक्त्रमण के संपर्क में आ रहे लोग भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहीं परेशानी कुल्लू के लोगों को चिंता में डाल रही है। लोगों के अनुसार कुल्लू के लोगों का मंडी व मंडी के लोगों का कुल्लू आना जाना दिनचर्या का हिस्सा है। वह चाहे नौकरी करने का मामला हो या फिर अन्य कामकाज व रिश्तेदारी का मसला हो। दोनों जिलों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। जानकारी के अनुसार अब मंडी जिला में व खास कर मंडी शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्त्रमण को देखते हुए कुल्लू  जिला के लोग जिला से बाहर आवाजाही से बचने लगे हैं। वहीं लोग खास तौर पर मंडी से आने वाली बसों में सफर करने से भी परहेज करने लगे हैं।  हालांकि ऐसा भी नहीं है कि कुल्लू जिला में कोरोना के मामले आये नहीं या मौजुदा समय में नहीं हैं। लेकिन उनसे आगे संक्रमण नहीं फैला है। अधिकतर मामले बाहर से आने वालों के ही थे जिन्हे प्रशासन ने क्वारंटीन में रखा था। पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूरी भी सतर्कता बरतते हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी है।  उपायुक्त कुल्लू डा.ऋचा वर्मा के अनुसार कोरोना संक्रमित होने के साथ ही उसके संपर्क में आए लोग भी विशेष अहतियात बरत रहे हैं और इसी प्रकार की सावधानी कोरोना से बचा सकती है।

राखी पर भी संकट के बादल

जिला मंडी में कोरोना के मामलों की बढ़ोतरी से पनपी चिंता के बीच कुल्लू से राखी के लिए यहां जाने वाली बहनें भी पसोपेश में हैं। जानकारी के अनुसार जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले आए हैं, वहां पर राखी के लिए मायके जाने से बहनों ने तौबा कर ली है और अन्य माध्यमों से राखी पहुंचाने में लगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App