मंडी शहर के सफाई कर्मी ‘लॉक’

वार्ड नंबर चार में कोरोना पॉजिटिव केस आने से होम क्वारंटाइन किए सभी

मंडी – शहर के वार्ड नंबर चार से कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद नगर परिषद के लगभग दो दर्जन सफाई कर्मचारियों के होम क्वारंटाइन होने के चलते नगर परिषद को सफाई व्यवस्था बनाए रखने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि नगर परिषद द्वारा डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन का कार्य सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। नगर परिषद के अधिकतर सफाई कर्मचारी वार्ड नंबर चार में ही रहते हैं। वार्ड नंबर चार रविनगर में  अस्पताल में कार्य करने वाले एक सफाई कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद से क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इस प्रतिबंधित क्षेत्र में लोगों के आने-जाने पर रोक है। नगर परिषद के अधिकतर सफाई कर्मचारी इसी वार्ड में रहते हैं। इस वार्ड में कोरोना का मामला सामने आने के बाद कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच की जा रही है, जिसके बाद से लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। कुछ लोग कोरोना के खतरे के चलते खुद ही होम क्वारंटाइन  हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अगर वार्ड नंबर चार से कोरोना के और मामले सामने आते हैं तो कंटेनमेंट जोन की समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है। इसके चलते आने वाले समय में नगर परिषद के लिए सफाई कर्मियों की कमी के चलते दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

कंटेनमेंट जोन में जाने से भी इनकार

शहर में सफाई कर्मचारी उन क्षेत्रों में जाने से मना कर रहे हैं, जिन क्षेत्रों में कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मंगवाई व पैलेस कलोनी में जाने से कर्मचारी कतरा रहे हैं।