एमसी के विरोध में उतरे प्रधान

By: Aug 15th, 2020 12:15 am

बीबीएन में पंचायत प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष पीआर चौधरी की अगवाई में खोला मोर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को नगर निगम बनाने की चल रही कवायद के बीच विरोध के सुर भी उठने लगे है। नगर निगम की खिलाफत में नालागढ़ विकास खंड की पंचायत प्रधान एसोसिएशन ने भी मोर्चा खोल दिया है, इसी कड़ी में पंचायत प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष पोला राम चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें15 पंचायतों के प्रधानों ने हिस्सा लिया और सरकार की इस कवायद के विरोध में खुलकर आवाज बुलंद की । पंचायत प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष पोलाराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार बीबीएन की ग्राम पंचायतों पर जबरन नगर निगम थोपना चाह रही है,जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नगर निगम में शामिल होने वाली पंचायतों से न तो सहमति ली गई है और न ही जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई पत्राचार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बीबीएन के कुछ उद्योगपतियों के इशारे पर नगर निगम थोपने का प्रयास कर रही है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि व क्षेत्रवासी पंचायती राज सिस्टम को खत्म करने वाली किसी भी कवायद का सर्मथन नहीं करेंगे।

चौधरी ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा कालूझिंडा से लेकर बघेरी तक के क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव है, इसमें 85 प्रतिशत आबादी ग्रामीण परिवेश की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रदेश सरकार गला घोंटने का प्रयास कर रही है।  2006 में गठित बीबीएनडीए को पंचायतों के विकास का जि मा सौंपा गया था, लेकिन वहां पर भी चंद अधिकारियों की ही मनमर्जी चल रही है। बीबीएनडीए के अधिकारियों के अनुसार ही पंचायतों में काम होते है, जबकि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं होती। पोला राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार बीबीएन को नगर निगम बनाने की बजाय अगर जिला बनाने की घोषणा करती है तो इसका खुले मन से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिकरण की आड़ में क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश को तहस-नहस करने का प्रयास न करे। उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने से पंचायती क्षेत्रों में रहने वाले लोग भूमिहीन हो जाएंगे, प्रदेश सरकार इलाके को सहयोग करे, न कि ऐसे आदेश थोपकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करें। इस मुद्दे को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मु यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मुलाकात करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App