सीएम का दावा; जल्द कोरोना मुक्त होगा हिमाचल, एक्टिव केस दूसरे राज्यों से कम

By: स्टाफ रिपोर्टर-सुंंदरनगर Aug 13th, 2020 2:00 pm

सुंंदरनगर- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत प्राचीन श्री शिव मंदिर महादेव में एक साथ 25 विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। वर्चुअल रैली में संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र पूरे हिमाचल में एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जिसने विधानसभा चुनावों में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में 133 करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में भी भले ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार पार कर गया है, लेकिन वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में इस महामारी से एक्टिव केस की संख्या अन्य राज्यों से कम है । उन्होंने आशा जाहिर की है कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बनेगा और इस कोरोना काल में विकास को नहीं थमने दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App