नारकंडा में जमकर गरजे राकेश सिंघा

By: Aug 11th, 2020 12:20 am

 विधायक ने एमपीएमसी के खिलाफ  लगाए नारे, बागबानों को सुविधाएं देने की उठाई मांग

निजी संवाददाता- नारकंडा-पर्यटक नगरी नारकंडा में सोमवार को विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में किसान सभा द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। नारकंडा में लगभग एक घंटे तक किसान सभा ने सरकार और एपीएमसी की बागवानों के साथ की जा रही अनदेखी के खिलाफ जमकर नारे लगाए। राकेश सिंघा ने कहा कि एक तो कोरोना संकट ने लोगों की मुश्किले बढाई हुई है। ऐसे में सेब सीजन भी शुरू हो गया है और सरकार और एपीएमसी मूक दर्शक बन कर बागवानों को उनके हाल पर छोड़ रही है। एपीएमसी से पिछली पेमेंट ना आने के कारण दूर-दूर से आ रहे बागबानों के लिए नारकंडा की सेब मंडियों के शौचालय भी बंद कर दिए गए है।

उन्होंने सेब का पिछले सालों के बकाया पैसा, मजदूरों की व्यवस्था व अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने, बढ़े हुए बस किराया और पेट्रोल डीजल के दाम कम करने तथा सरकार द्वारा सेब सीजन के लिए मजदूरों का प्रबंध करने की मांग की। राकेश सिंघा ने कहा कि ये हमारा एपीएमसी को नींद से जगाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन है। यदि बागवानों को सुविधाएं नहीं दी गई तो 26 अगस्त को किसान सभा उग्र प्रदर्शन करेगी। उसके बाद किसान सभा ने बीडीओ नारकंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App