नाचन को 133 करोड़ के 25 प्रोजेक्ट

By: टीम—गोहर, सुंदरनगर Aug 14th, 2020 12:20 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए किए उद्घाटन-शिलान्यास

टीम—गोहर, सुंदरनगर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए 133 करोड़ रुपए की 25 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 8.65 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 17.500 किलोमीटर हफवाना पन्यास सड़क, 2.42 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पांच किलोमीटर जैदेवी सियानजी सड़क, 1.48 करोड़ रुपए की  6.200 किलोमीटर पीपलु से मगर सड़क, 2.50 करोड़ रुपए लागत वाली चार किलोमीटर मांडोगालु से फंग्यार सड़क के रखरखाव व टायरिंग तथा 1.20 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना सलवाहन, बाग, लहरा और लोअर कोट का लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने गुडाहरी में 52.82 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय गोहर के भवन, राजकीय महाविद्यालय बासा में 6.98 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धन्गयारा में  1.36 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फंगवास में 1.36 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन, समनोस में ज्यूनी खड्ड पर 67.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App