नादौन में एबीवीपी ने रोपे 110 पौधे

By: Aug 13th, 2020 12:20 am

कार्यालय संवाददाता। नादौन-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नादौन व एसएफडी इकाई नादौन ने पौधारोपण अभियान के अंतर्गत गगाल में पौधारोपण किया। नगर अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष 1949 से छात्र हित व राष्ट्रहित में कार्य कर रही है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन होने के साथ-साथ एक सामाजिक संगठन भी है। इस नाते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर देश व समाज के मुद्दों पर अपना मत के साथ-साथ उनके निवारण के लिए समय-समय पर जन जागरण के कार्यक्रम करता रहता है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आप में एक अलग छात्र संगठन होने के नाते छात्रों के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण व अन्य रचनात्मक कार्यक्रम भी करती रहती है। इसी कड़ी में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नादौन व विद्यार्थी परिषद के आयाम एसएफडी के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पौधारोपण अभियान किया।

इस मौके पर निखिल ठाकुर ने कहा कि इस कोरोना महामारी के समय में जहां  लगभग सब कुछ बंद चल रहा है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पूरे देश के अंदर मुहिम चलाई हुई है। उसी के तहत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें 110 पौधों को लगाया गया। निखिल ठाकुर ने कहा कि आगे भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे अनेक रचनात्मक कार्यक्रम  करती रहेगी। इस मौके पर जिला छात्रा प्रमुख दीक्षा शर्माए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निशांत कौशल, तहसील संयोजक विशाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App