नगर परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर Aug 14th, 2020 12:20 am

अमरोह के व्यक्ति ने लगाए आरोप; कहा, दुकान देने के नाम पर किया धोखा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर

हमीरपुर बस स्टैंड के पास हटाए गए खोखों के बाद उपजा विवाद अब कई पुरानी परतों को खोलने लगा है। अब दुकानों और खोखो से जुड़ा एक पुराना उभरकर सामने आया है, जिसमें वर्तमान नगर परिषद के अध्यक्ष को लपेटे में लिया है। अमरोह क्षेत्र के तहत पड़ते गांव के व्यक्ति रसाल सिंह पुत्र तुलसी राम ने नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए हैं। उक्त व्यक्ति का कहना है कि कुछ साल पहले मैं तहसील के साथ मुख्य सड़क पर दुकान करता था। दुकान की लंबाई 15 फुट और चौड़ाई 18 फुट थी। नगर परिषद उपाध्यक्ष ने मुझे कहा कि तुम इस दुकान को खाली कर दो मैं तुम्हें ऐसी ही दुकान फ्रंट रोड पर दिलवा दूंगा। रसाल सिंह का कहना है कि मैंने नप उपाध्यक्ष से उस वक्त भी कहा था कि मेरा परिवार इस दुकान के सहारे पल रहा है इसलिए मुझसे धोखा मत करना बावजूद इसके उपाध्यक्ष और तत्कालीन नगर परिषद के अधिकारियों ने मुझे धोखा किया। बकौल रसाल सिंह मुझे एक पत्र लिखकर यह बताया गया था कि आपको शॉपिंग कांप्लेक्स में एक दुकान दी गई है। जिसके बदले में मैंने 85 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाया, लेकिन मुझे दुकान के बदले सड़क किनारे एक खोखा दिखाया गया, जिसकी लंबाई दस फुट और चौड़ाई चार फुट और नौ इंच थी। उस खोखे का नंबर 40 था। रसाल सिंह का कहना है कि उससे बड़ा धोखा तो तब हुआ कि वह खोखा भी किसी और को दे दिया गया। रसाल सिंह का कहना है कि उसके खिलाफ अन्याय हुआ है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यही नहीं रसाल सिंह ने नगर परिषद उपाध्यक्ष पर और भी कई आरोप जड़े हैं। जिसमें कहा गया है कि यहां अधिकतर दुकानें उपाध्यक्ष के रिश्तेदारों को अलाट की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App