नकाबपोश चोर का सुराग नहीं

By: Aug 10th, 2020 12:19 am

 सब्जी मंडी में कारोबारी की तिजोरी से चुराए थे 5.60 लाख

नेरचौक-जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र बल्ह में हुई साढ़े पांच लाख रुपए की चोरी मामले को लेकर मुख्य मंत्री कार्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब करने के बावजूद चोरी पटाक्षेप मामले में पुलिस नाकाम रही है। 30 जुलाई सुबह तड़के एक नकाबपोश व्यक्ति द्वारा डडौर स्थित सब्जी मंडी में व्यापारी की तिजोरी से चोरी किए गए पांच लाख 60 हजार रुपए का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है।

12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को नकाबपोश व्यक्ति का सुराग नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि उपमंडल बल्ह के डडौर स्थित हिमाचल फू्रट कंपनी के मालिक नंद लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके लॉकर में रखे 5 लाख 60 हजार रुपए गायब हैं, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, मगर तीन दिन तक पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान उससे कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में मंडी जेल भेज दिया गया, इसके उपरांत उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर सब्जी मंडी आढ़तियों द्वारा मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई थी, मगर अभी तक पुलिस नकाबपोश व्यक्ति का सुराग लगाने में असफल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App