नालागढ़ की टिकी 133 सैंपलों पर नजर

नालागढ़ – कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को नालागढ़ उपमंडल से 133 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें नालागढ़ अस्पताल में 64, बद्दी अस्पताल से 44, ईएसआई काठा से 25 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा जा रहा है। नालागढ़ उपमंडल में बनाए गए इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन केंद्रों में गुरुवार तक 99 लोग निगरानी में रखे गए हैं, जबकि बाहरी राज्यों से आए 6829 लोग होम क्वारंटीन चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर उपमंडल प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग जहां पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए 20 इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन केंद्रों में निगरानी में रखे गए लोगों पर भी कड़ी नजरें रखी गई है।  एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि नालागढ़ से गुरुवार को 133 सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन केंद्रों में 99 लोग निगरानी में हैं, जबकि बाहरी राज्यों से आए 6829 लोग होम क्वारंटीन किए गए हैं।