नरवाना में युवक ने निगला जहर, तंगरोटी में पेड़ से गिरा

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

योल – पुलिस चौकी योल के तहत नरवाना के युवक को जहरीला पदार्थ निगलने से गंभीर हालत में डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर ही बताई जा रही है, जिसकी पहचान दिनेश उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है। इसकी पत्नी ज्योति ने पुलिस चौकी योल में बयान दिया कि उसका पति रोज शराब पीकर घर आता है, जिस कारण घर में रोजाना कलह कलेश का माहौल बना रहता। बुधवार रात को मुझसे दो सौ रुपए लेकर शराब पीकर घर आया। गुरुवार सुबह फिर पैसे मांगने लगा, न देने पर पड़ोसी से स्कूटर तेल भरवाने के बहाने पैसे मांग कर शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते भी आपसी झगड़े को लेकर पुलिस चौकी योल में उनका  समझौता हुआ है । वहीं, तंगरोटी गांव में नाशपाती के पेड़ पर से गिरने से मोहिंद्र सिंह घायल हो गया, जो टांडा में उपचाराधीन हैं। अन्वेषण अधिकारी जगदीश चंद ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश शर्मा ने की है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App