नौहराधार स्कूल के मैदान को संवारने में जुटे अध्यापक

नौहराधार – भले ही विभागीय रूप से विद्यालय बंद हो, मगर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार में आधारभूत ढांचा सृजन का कार्य चल रहा है, जिसमें अवकाश के बावजूद अध्यापक वैकल्पिक विद्यालय में खेल मैदान आदि का निर्माण कार्य की देखरेख में व्यस्त हैं, ताकि विद्यालय खुलने पर विद्यार्थियों को नया सा माहौल मिल सके। प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि विगत तीन वर्ष पहले सांसद निधि से इस पाठशाला के बैडमिंटन कोर्ट हेतु डेढ़ लाख की राशि आई है। कम बजट के अभाव के चलते इस कार्य को खुद ही प्रबंधन समिति अध्यापकों की देखरेख में करवा रहा है, ताकि कम लागत से यह कार्य पूरा हो सके। इसके अलावा पाठशाला में पेड़-पौधे का भी कार्य चला हुआ है। इसमें फूलों के अलावा देवदार आदि के पेड़ लगाने का कार्य चला हुआ है। यही नहीं, हर रोज चौकीदार स्कूल पहुंचते हैं तथा वह दिन भर फूलों की क्यारियों में गुड़ाई का कार्य करते नजर आते हैं। यह पाठशाला भले भी मॉडर्न स्कूल नहीं है, मगर मॉडर्न स्कूल से कम नहीं है। इस पाठशाला में हर प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के खेल मैदान इंडोर आउटडोर की सुविधाएं मौजूद हैं।