नौणी की प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन

By: Aug 3rd, 2020 12:01 am

नौणी – डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अपने स्नातक कार्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में थोड़ा संशोधन किया है। इस साल विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक कार्यक्रमों की सामान्य सीटों भरने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। हाल ही में हुई शैक्षणिक काउंसिल की विशेष बैठक के दौरान इस संबंध में फैसला लिया गया। इस वर्ष सामान्य सीटों के लिए जमा दो की परीक्षा में चार विषयों-अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्रि, बयोलॉजी/गणित में प्राप्त अंकों और खेल/एनसीसी, एनएसएस, स्काउटिंग, सह पाठ्यक्रम गतिविधियों (यदि कोई हो) में भागीदारी का वेटेज के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

विश्वविद्यालय तीन स्नातक कार्यक्रम- बीएससी (ऑनर्स) बागवानी, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी और नेरी में बीटेक जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रम चलाता है। सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से काउंसलिंग प्रोफॉर्मा डाउनलोड कर उस पर बताए गए निदेर्शों अनुसार भरना होगा। सामान्य सीटों और सेल्फ  फाइनेंसिंग सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रोफार्मा क्रमशः तीन अगस्त (दोपहर) और पांच अगस्त (दोपहर) को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सामान्य सीटों के लिएः स्कैन की गई पीडीएफ फाइल को ईमेल के माध्यम से 18 अगस्त को या उससे पहले भेजना होगा। सेल्फ फाइनेंसड सीटों के लिए स्कैन की गई पीडीएफ  फाइल को ईमेल द्वारा 20 अगस्त को या उससे पहले भेजना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App