नुकसान का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम

By: Aug 12th, 2020 12:22 am

कोटीघाट की पुष्पा देवी के बागीचे को पहुंचा था नुकसान,‘दिव्य हिमाचल’ में छपी खबर का हुआ असर

निजी संवाददाता-मतियाना-जिला शिमला के कुमारसैन की कोटीघाट पंचायत निवासी 55 वर्षीय पुष्पा देवी के सेब बागीचे में कोटीघाट से डकोलु जा रही सड़क के निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार की लापरवाही से बारिश के दौरान पौधों सहित पूरी जमीन तबाह हो गई थी। पुष्पा देवी सरकार प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों से नुकसान के मुआवजे के लिए ठोकरें खाती रही, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ने टीवी और समाचार पत्र के माध्यम से इस दुखियारी महिला की आवाज को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मंगलवार को एसडीएम कुमारसैन गुंजीत सिंह चीमा प्रशासनिक टीम के साथ उपमंडल कुमारसैन की दूरदराज और पिछड़ी पंचायत कोटीघाट की पीडि़त महिला पुष्पा देवी के घर पंहुचे और स्थिति का जायजा लिया।

पुष्पा देवी ने एसडीएम के सामने अपना दुखड़ा सुनाया और अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोली। एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने पुष्पा देवी को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन आपकी हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण सड़क से सारा मलबा महिला के बागीचे में आया है, जिससे बागीचे का भारी नुकसान हुआ है। एसडीएम ने पीडब्लूडी को तुरंत नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि बरसात और ज्यादा नुकसान करें इसके लिए भी विभाग पुख्ता इंतजाम करे। पुष्पा देवी ने कहा कि आज एसडीएम खुद उसके दर्द को जानने के लिए मौके पर आए हैं, इसके लिए मैं इनकी आभारी हूं अब मुझे इनसाफ की उम्मीद जगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App