गो संचालकों को मिलेंगे 500 रुपए

सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला से किया योजना का शुभारंभ, गोसदनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मांगे सुझाव

ऊना-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को गो संचालकों को 500 रुपए प्रति गाय प्रदान करने की योजना का शुभारंभ शिमला से किया तथा विभिन्न जिलों में कार्य कर रहे गो संचालकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मुख्यमंत्री के साथ रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला ऊना से गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, गुरदयाल सिंह, जिला ऊना भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, बीएस राणा, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एडीसी अरिंदम चौधरी, उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन सहित विभाग के अन्य अधिकारी तथा गो संचालक जुड़े। इस दौरान गो सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा तथा सभी गो संचालकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गाय की सेवा के लिए 500 रुपए आर्थिक सहयोग प्रदान करने को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान, लोगों व संस्थाओं को इन्हें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान करने की योजना मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गो संचालकों से गोसदनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे। जिस पर गो संचालकों ने कहा कि गाय के गोबर व मूत्र पर आधारित उद्योग लगने चाहिएं तथा गोशाला संचालकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाना चाहिए। इसके अलावा देशी गाय की खरीद पर किसान को मिलने वाली सबसिडी भी बढ़ाई जानी चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को थाना खास में गोकुल ग्राम के उद्घाटन करने का निमंत्रण भी दिया गया। गोकुल ग्राम के पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है।