पहाड़ी से खिसक रही चट्टानें, एनएच अवरुद्ध

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ

किन्नौर जिला से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर मालिंग नाले के पास गत बुधवार रात करीब 11 बजे से पहाड़ी से चट्टानों का खिसकना जारी है, जिस कारण जिला का चांगो, शलखर, सुमरा सहित स्पीति के काजा आदि क्षेत्रों के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

गुरुवार सुबह भी करीब आठ बजे भारी स्लाइडिंग के कारण इस सड़क का करीब आठ मीटर हिस्सा पूरी तरह ढह गया, जिस कारण अब इस सड़क से पैदल जाना भी जोखिम भरा है। वहीं पहाड़ी से लगातार चट्टानें गिरने से ग्रीफ  के कर्मचारियों को भी काम करने में मुश्किल पेश आ रही है।  ग्रीफ का कहना है कि पहाड़ी से चट्टान खिसकना बंद हो जाए, तभी डंगा लगा कर सड़क को वाहनों के लिए बहाल किया जा सकता है। बहरहाल पहाड़ी से चट्टान खिसकना जारी है। गुरुवार को पैदल सफर भी सड़क पर नहीं किया जा सका।।