पंचायत प्रधान और फौजी को कोरोना

By: कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब Aug 16th, 2020 12:26 am

पांवटा साहिब में कोविड के आठ नए केस, बढ़ता जा रहा है संक्रमितों का आंकड़ा

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब-पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पहले मंत्री और पूर्व विधायक के बाद विभागीय अधिकारी कोरोना की चपेट में आए थे और अब पंचायत प्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। गुरुवार रात पांवटा साहिब उपमंडल में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए, जिसमें पांच मामले गिरिपार के प्रवेश द्वार सतौन से संबंधित हैं। इसमें सतौन पंचायत के प्रधान भी कोरोना की चपेट में आए हैं। अन्य मामलों की बात की जाए तो इनमें सतौन से जो चार अन्य लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं वह 33 से 48 वर्ष के बीच के पुरुष हैं।

एक व्यक्ति सिरमौरी ताल से संबंधित है, जबकि एक 54 वर्षीय पुरुष पांवटा साहिब की हाउसिंग बोर्ड कालोनी से कोरोना संक्रमित हुआ है। यह व्यक्ति लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है। आठवें मामले की बात की जाए तो एक फौजी जो छुट्टी पर घर आया है और संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहा था वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार पिछले करीब एक सप्ताह में पांवटा साहिब उपमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 से अधिक हो गई है जो कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। बीते कुछ दिनों में जहां कुछ नेताओं और अधिकारी परिवार सहित कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं पुलिस के कर्मचारी के परिवार भी कोरोना की चपेट में आए हैं। बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने बीती रात आठ नए मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है और इनके संपर्क की सूची तैयार की जा रही है, ताकि उनके भी सैंपल उठाए जा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App