परिवार में कोरोना की एंट्री … सिरमौर जिला के इस गांव में क्यों फैली सनसनी, जानें यहां

By: Aug 3rd, 2020 7:10 pm

पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में अब स्थानीय लोग भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। अब यहां के बद्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर-3 के तीन दिन पूर्व पॉजिटिव आए व्यक्ति के माता-पिता और बहन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जो कहीं न कहीं चिंता की बात है। जानकारी के मुताबिक अभी तक पांवटा साहिब में ज्यादातर वही लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जो बाहर से आए हैं और संस्थागत या होम क्वारंटाइन में रहे, लेकिन अब स्थानीय लोगों में भी इसका संक्रमण फैलने लगा है। पांवटा साहिब नगर के वार्ड नंबर-3 के एक प्रॉपर्टी डीलर के देहरादून में पॉजिटिव आने के बाद से यह लोकल लोगों में भी पहुंच गया है। इन प्रॉपर्टी डीलर के संपर्क में पहले उनका बेटा और एक महिला कर्मी आए जो पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद बद्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर-3 से एक 32 वर्षीय व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर के संपर्क से पॉजिटिव आया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति के परिवार के सैंपल जांच को भेजे। बीती देर रात सैंपल की रिपोर्ट में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए जो पंचायत के वार्ड नंबर-3 के संक्रमित 32 वर्षीय व्यक्ति के माता-पिता और बहन है। इनमें 56 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय युवती शामिल है। बीते एक सप्ताह में पांवटा साहिब उपमंडल में सात लोगों ने कोरोना को मात दी है जिसमें सभी सातों प्रवासी कामगार हैं। अब यदि पांवटा साहिब में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या की बात करें तो यह 18 हो गई है। बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने कहा कि तीन दिन पूर्व बद्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर-3 के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार रात को उक्त व्यक्ति के माता-पिता और बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिन्हें कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App