पीजीआई रैफर निकला पॉजिटिव

By: Aug 1st, 2020 12:20 am

मरीज की मौत के बाद आई रिपोर्ट से ऊना अस्पताल में मचा हड़कंप, एक चिकित्सक-तीन पैरा मेडिकल स्टाफ किए होम क्वारंटाइन

ऊना-क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई रैफर मरीज की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसके चलते अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एमर्जेंसी वार्ड को सेनेटाइज करवाया। वहीं, अस्पताल में उस दिन तैनात में एक चिकित्सक व तीन पैरा मेडिकल स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया है। मरीज के परिजनों को भी होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। हरोली उपमंडल के तहत अपर बढेड़ा निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति इन दिनों अपने परिवार के साथ कांगड़ में रह रहा था। गुरुवार को अचानक व्यक्ति की तबीयत नासाज हो गई। इसके बाद परिजन इसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। बाद में जब उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो रिपोर्ट देख सभी हतप्रभ रह गए।

इसमें उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। पीजीआई द्वारा जब उक्त सूचना क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दी तो अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गत दिवस रात को ही एमर्जेंसी वार्ड को सेनेटाइज करवाया। वहीं, उक्त मरीज को उपचार देने वाले एक चिकित्सक व अन्य तीन पैरा मेडिकल स्टाफ को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए। मृतक मरीज के परिजनों का पीजीआई से ऊना पहुंचते ही उन्हें भी होम क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं, प्रशासन के नियमानुसार 5-6वें दिन अब चारों स्वास्थ्य कर्मियों व मरीज के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं, सीएमओ ऊना डा. रमन शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई रैफर किए गए मरीज की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल के एमर्जेंसी वार्ड को सेनेटाइज करवाया गया है। वहीं, अस्पताल के एक चिकित्सक व तीन पैरा मैडिकल स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। मृतक के परिजन जैसे ही पीजीआई से ऊना पहुंचेंगे उन्हें भी होम क्वारंटाइन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App