पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा राशन-मास्क, प्रथम वाहिनी जुन्गा के 49वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

By: Aug 8th, 2020 12:06 am

शिमला – प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा में शुक्रवार को 112 भूतपूर्व सैनिकों के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया और वाहिनी का 49वां स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस समारोह में पुलिस महानिदेशक  संजय कुंडू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वाहिनी के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर असहाय व निर्धन परिवारों को  पुलिस महानिदेशक के माध्यम से चावल, आटा, चीनी, दालें और अन्य खाद्य सामग्री व सेनेटाइज़र- मास्क  वितरित किए गए। वाहिनी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वाहिनी के कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए और सामाजिक दूरी बनाकर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू द्वारा इस प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें आरक्षी कृष्ण लाल तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, पंडोह (ऑल राउंड फर्स्ट), आरक्षी अनिल कुमार, द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह (इनडोर फर्स्ट) और आरक्षी किशोर कुमार प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा (आउटडोर फर्स्ट) रहे। इस उपलक्ष्य पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा वाहिनी प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App