पांवटा के सुमित वर्मा बने आईएएस आफिसर

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के सुमित वर्मा पुत्र स्व. रतन कुमार और माता किरण देवी अध्यापिका रिटायर्ड ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर गुरु की नगरी का नाम रोशन किया है। वह आईएएस बन गए हैं। सुमित वर्मा अभी हिमाचल भवन दिल्ली में ट्रेजरी आफिसर के पद पर कार्यरत हैं तथा उन्होंने आईएएस के लिए दिल्ली में जॉब करते हुए ही ट्रेनिंग लेकर तैयारी की व परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। गौरव की बात है कि सुमित वर्मा ने देश भर में 746वां स्थान प्राप्त किया। सुमित वर्मा ने कहा कि एमबीए की पढ़ाई के बाद उन्हें निजी बड़ी कंपनियों के अच्छे ऑफर आ रहे हैं, लेकिन उनका सपना प्रशासनिक सेवाओं में जाने का है। वह आईपीएस बनना चाहते हैं।

हालांकि इस रैंक में आईपीएस बनना शायद मुश्किल हो जाए लेकिन वह हार नहीं मानेंगे। गौर हो कि सुमित वर्मा के माता-पिता शिक्षा विभाग में सेवाएं दे चुके हैं। हालांकि सुमित के पिता अपने बेटे की कामयाबी देखने के लिए इस संसार में नहीं हैं, लेकिन माता को चारों तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं।