पांवटा नहीं बनेगा दूसरा ’जिला’

By: Aug 2nd, 2020 12:20 am

डीजीपी संजय कुंडू ने खारिज की संभावना; कहा, एक पुलिस जिला से क्राइम पर बखूबी लगाया जा रहा अंकुश

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब को पुलिस जिला बनाने की मांग पर फिलहाल प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने विराम लगा दिया है। पांवटा साहिब में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जिला सिरमौर में वार्षिक क्राइम का आंकड़ा 1500 से नीचे है जो पुलिस जिला की संभावना को नकारता है। फिलहाल एक पुलिस जिला से क्राइम पर बखूबी अंकुश लगाया जा रहा है। पांवटा साहिब में पुलिस के जवानों के लिए कमरे की कमी पर उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब पुलिस थाना भवन बनकर तैयार हो चुका है और वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस बारे मंे बात करेंगे, ताकि भवन का शीघ्र लोकार्पण हो सके।

उन्होंने कहा कि डीजीपी बनने के बाद वह प्रदेश के सीमांत जिलों का दौरा कर बैरियरों की व्यवस्था देख चुके हैं और कोरोना काल में बार्डर पर और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों की सराहना कर उनका उत्साह बढ़ाया है। इसके साथ ही उनकी प्राथमिकता में जर्जर हो चुके थाना भवन की हालत सुधारना और जवानों को अच्छी रिहायश सुविधा प्रदान करवाना है। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह के कार्यकाल में प्रदेश मंे कोई भी केस ऐसा नहीं है जो अंजाम तक न पहुंचा हो। उन्होंने कहा कि नशे पर अकंुश लगाने और अवैध खनन को रोकने के प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने घर में अपनों के साथ पनप रहे नए प्रकार के क्राइम पर चिंता व्यक्त की और सुसाइड के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए भी कदम उठाने की बात कही। इस दौरान उनके साथ एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह और थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय कुमार शर्मा आदि भी मौजूद रहे। इससे पहले डीजीपी ने धौलाकुआं बटालियन सहित माजरा व पुरूवाला पुलिस थाने का भी निरीक्षण किया और पांवटा साहिब पुलिस थाना पहुंचे। यहां पर उन्होंने थाना की नई बिल्डिंग का मुआयना किया और निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App