प्रदेश में 99 नए कोरोना मरीज

By: शिमला। Aug 25th, 2020 12:30 am

शिमला। हिमाचल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 99 नए मामले आए हैं। इनमें सिरमौर में 30, कांगड़ा व सोलन में 15-15, ऊना में 12, चंबा में आठ, बिलासपुर में छह, मंडी में चार, हमीरपुर और किन्नौर में तीन-तीन, शिमला में दो और कुल्लू में एक पॉजिटिव मामला आया है। इस बीच 123 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, राज्य के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। हालांकि यह मौत हिमाचल में दर्ज नहीं होगी। प्रदेश में नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या का आंकड़ा पांच हजार क्रॉस हो गया है। राज्य में कोरोना के कुल 5101 मरीज हैं। हालांकि इनमें से 3584 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। बावजूद इसके अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1436 है।

 प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच को लिए सैंपल की बात करें तो सोमवार को कुल 1141 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें कांगड़ा जिला में 398, सोलन जिला में 118 सैंपल शामिल है। इनके अलावा ऊना जिला के 88, सिरमौर के 98, हमीरपुर में 38 सैंपल शामिल है। इसी तरह चंबा के 76, कुल्लू जिला के 56 और मंडी जिला के 11 सैंपल जांच को भेजे हैं। बिलासपुर में 67, शिमला में 157 सैंपल और लाहुल में 34 शामिल है। किन्नौर में सोमवार को कोई भी सैंपल नहीं लिया गया है। हिमाचल में कुल सैंपलों की बात की जाए तो राज्य में अब तक एक लाख 95 हजार 581 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 90 हजार 387 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3584 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1436 है। हिमाचल में 27 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों और एक्टिव मरीजों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से राज्य में बहुत मामले बढ़े हैं।

 सोलन जिला में सबसे ज्यादा 1273 कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके हैं। इनमें से 471 अभी भी एक्टिव है। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 701 कोरोना संक्रमित है। इनमें से 131 का इलाज चल रहा है। सिरमौर जिला में 649 मरीज हैं, इनमें 172 उपचाराधीन है। इसके अलावा हमीरपुर जिला में 468 कोरोना संक्रमित है, इनमें 70 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 370 मरीजों में से 87 अभी भी उपचाराधीन है। मंडी में 390 कोरोना संक्रमित है, इनमें से 123 कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन है। शिमला जिला में कुल मरीज 270 है, इसमें 59 एक्टिव है। इसके अलावा चंबा में 361 कोविड मरीज है, इनमें से 101 एक्टिव मरीज है। बिलासपुर में 269 संक्रमित हैं। इनमें 112 उपचाराधीन है। किन्नौर में कुल 76 मरीजों में से 22 एक्टिव है। कुल्लू में 255 कुल कोविड मरीज थे। इनमें से 86 का इलाज चल रहा है। लाहुल जिला में कोरोना संक्रमण के सात मामले आ चुके हैं। इनमें से चार ठीक चुके हैं, जबकि दो अभी भी एक्टिव मामले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App