पंजाब में नशे पर लगाम लगाने को गरजी नारी शक्ति, काले बिल्ले लगाकर किया प्रदर्शन

जालंधर — पंजाब में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मोना जायसवाल के दिशा-निर्देशों पर महिला मोर्चा ने रोष स्वरूप धरने पर बैठे हैं। जिला महिला अध्यक्ष मीनू शर्मा ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कैप्टन सरकार नशे की रोकथाम के दावे तो कर रही है, लेकिन इसके बावजूद माझा क्षेत्र में गत सप्ताह जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब में शराब की खूब बिक्री होती रही है और कांग्रेसी नेताओं ने शराब माफिया के साथ मिल कर करोड़ों रुपए तो कमाए, लेकिन नशे की दलदल से बर्बाद हो रहे परिवारों की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार के साधन न होने के कारण युवा पीढ़ी विदेशों की तरफ जा रही है।

आर्थिक स्थिति मजबूत न होने वाले परिवारों के बच्चे मजबूरीवश नशे की गिरफ्त में धंसते जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराएं।