पंजाब में रिकार्ड 663 कोरोना पॉजिटिव, लुधियाना में एक दिन में सामने आए 249 नए मामले

लुधियाना में एक दिन में मिले 249 नए मामले, कुल संक्रमित 16 हजार के पार

चंडीगढ़ – पंजाब में कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को 16 और लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 386 तक पहुंच गई है। राज्य में शुक्रवार को रिकार्ड 663 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16119 हो गयाशुक्रवार को लुधियाना में कोरोना बम फूटा। जिला में शुक्रवार को 249 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जालंधर में 24, अमृतसर 64, पटियाला 136, संगरूर 23, एसएएस नगर 24, होशियारपुर 11, गुरदासपुर आठ, फिरोजपुर दो, पठानकोट 43, तरनतारन सात, बठिंडा तीन, फतेहगढ़ साहिब 15, मोगा एक, शहीद भगत सिंह नगर नौ, फरीदकोट दो, कपूरथला दो, रूपनगर आठ, श्रीमुक्तसर साहिब चार व बठिंडा में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी तरह राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 225 मरीजों को छुट्टी मिली।

होशियारपुर में 11 केस

होशियारपुर – जिला में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 11 मामले सामने आने के बाद मरीजों की गिनती 532 तक पहुंच गई है। एक व्यक्ति जो कि दसूहा सब डिवीजन से सबंधित थी, उसकी सरकारी मेडिकल कालेज पटियाला में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। सिवल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिला में 354 मरीजों के सैंपल लिए गए। अब तक जिला में कुल 28516 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 26770 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

पठानकोट में 43 पॉजिटिव

पठानकोट – शुक्रवार को पठानकोट में 43 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  शुक्रवार को 274 लोगों को चिकित्सा रिपोर्ट मिली, जिनमें से 23 सकारात्मक थे। यह जानकारी संयम अग्रवाल उपायुक्त पठानकोट ने दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना सकारात्मक लोगों की संख्या में वृद्धि से पता चलता है कि हम गंभीर नहीं हैं और हम निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पिछले कुछ  दिन से मिशन फतेह के तहत डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान चला रही है। हमें दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।