पूर्व वन मंत्री ने सुनी किसानों की समस्याएं

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

भरमौर- कांग्रेस किसान सैल की एक अहम बैठक गुरुवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान सैल के राज्य संयोजक सुरेश ठाकुर ने की, जबकि प्रदेश के पूर्व वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला के किसानों और बागबानों से जुड़ी समस्याओं पर मंथन के अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कांग्रेस किसान सैल के राज्य संयोजक सुरेश ठाकुर ने कहा कि 20 जुलाई को किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उपमंडलीय प्रशासन के माध्यम से जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी गई थी। इसमें चंबा जिला के भरमौर, चुराह, तीसा, होली व पांगी समेत अन्य हिस्सों के फल उत्पादकों को अपने फसल बेचने के लिए पेश आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया था। कई क्षेत्रों में सेब सीजन आरंभ होने के चलते वह चाहकर भी बाहरी राज्यों की मंडियों में कोरोना संकट के चलते अपनी फसल नहीं भेज पा रहे है। लिहाजा किसानों को अपने फसलों को बेचने की व्यवस्था करने की मांग कांग्रेस किसान सैल ने उठाई थी, लेकिन आज दिन इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया है। वहीं, ददमां में मार्केटिंग हट में कर्मचारियों की तैनाती कर इसे सुचारू रूप से चलाने की मांग पर भी प्रशासन से कोई कारवाई नहीं की। सुरेश ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त मुददों को लेकर कांग्रेस किसान सैल ने अब महामहिम राज्यपाल को भी एक ज्ञापन भेजा है। बैठक में पूर्व वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि प्रशासन किसानों-बागवानों की समस्याओं को हल करने में असफल साबित हो रहा है वहीं राज्य भर में किसानों-बागवानों को राहत देने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App