राड़ी की डिस्पेंसरी में लटका ताला

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

स्टाफ न होने के चलते लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, जल्द मांगा समाधान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा-उतहसील धरवाला की ग्राम पंचायत राड़ी के स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्टाफ  न होने के चलते पिछले कई माह से ताला लटकने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद रिक्त होने के चलते इलाके की गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण के लिए कई किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी का रूख करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य उपकेंद्र में महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तैनाती कर समस्या का स्थायी हल करने की गुहार लगाई है। किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने बताया कि युवक मंडल राडी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्टाफ  न होने के चलते बंद होने का मामला ध्यान में लाया है। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के बंद होने से राड़ी की करीब 2700 की जनसंख्या को मुश्किलें पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि एक ओर सरकार लोगों को घर- द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दावे कर रही। मगर राड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र्र में स्टाफ  न होने से ताला लटकना न दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है। ललित ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों की दिक्कतों के स्थायी हल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैंजल और मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजा गया है। बहरहाल, स्वास्थ्य उपकेंद्र राडी में स्टाफ न होने से ताला लटकने से ग्रामीणों को दिक्कतें पेश आ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App