रामपुर के वार्ड एक में कचरे ने लगाया स्वच्छता को ग्रहण

By: Aug 13th, 2020 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर-नगर परिषद रामपुर के सभी नौ  वार्डों में भले ही डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण की योजना लागू है बावजूद इसके कई वार्डों में खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है। जिससे स्वच्छता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इनमें सबसे टॉप पर वार्ड नंबर एक है। यहां पर कई स्थानों में उसी जगह पर कूड़ा फेंका जा रहा है जहां पर काफी समय पहले कूड़ादान रखे जाते थे। यानी अभी भी लोग स्वच्छता के पाढ़ को नहीं पढ़ रहे है। नगर परिषद द्वारा सभी वार्डों में डोर टू डोर योजना के तहत कूड़ा उठाया जा रहा है। गत वर्ष शुरू हुई ये योजना कारगर साबित हुई है लेकिन लोगों की नासमझी आम लोगों के स्वस्थ पर बुरा प्रभाव डाल रही है। खुले में फेंका गया कूड़ा काफी दिनों तक वहीं पर ही पड़ा रहता है।

जो बिमारियां फैलाने का जरिया बनता जा रहा है। खुले में कूड़ा फेंकने का क्रम उन वार्डों में किया जा रहा है जो सड़क से थोड़ा दूर है। आम लोगों का कहना है कि नगर परिषद को ऐसी जगहों पर चेक रखने की जरूरत है कि कौन खुले में कूड़ा फेंक रहा है। जब तक नगर परिषद ऐसे लोगों को पकड़कर जुर्माना नहीं लगाती तब तक सुधार होना संभव नहीं है। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में कई जगहों पर नालियां बंद हो गई है। ऐसे में नगर परिषद को जल्द बंद पड़ी नालियां खोलनी चाहिए। लोगों की ये भी शिकायत है कि शहर से हटकर नगर परिषद के वार्डों में न तो समय समय पर सफाई होती है और न ही बंद पड़ी नालियों को खोलने की कोई सुध लेता है।  नगर परिषद् का कहना है कि हर वार्ड में डोर टू डोर कुड़ा उठाने की योजना चल रही है। बावजूद इसके अगर कोई खुले में कूड़ा फेंक रहा है तो काफी खेद का विषय है। इसके लिए संबंधित मकान मालिक को कहा जाएगा कि वह अपने सभी किराएदारों को सख्ती से इस योजना का पालन करने की हिदायत दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App