राखी बांधने पहुंची बहन को कोरोना

By: Aug 4th, 2020 12:20 am

बिलासपुर के बैरी रजादियां में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला; बद्दी की फर्म में तैनात है महिला, विभाग अलर्ट

बिलासपुर – जिला बिलासपुर के तहत बरमाणा क्षेत्र के बैरी रजादियां में रक्षा बंधन के पर्व पर मायके पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। यह जो महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है यह सोलन जिला के तहत औद्योगिक क्षेत्र बददी में स्थित निजी उद्योग में कार्यरत है। इस महिला का सैंपल स्वास्थ्य विभाग सोलन की ओर से जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया था। अब यह महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मायके में होने के चलते अब बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन,बफर जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी आगामी कार्रवाई में जुट गई हैं। इसके अलावा अब इस महिला को उपचार के लिए कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है। जिला में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा सौ पार हो गया है। लगातार जिला में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसमें कहीं न कहीं लोगों की भी कोताही उजागर हो रही है। जिला में कुल 101 मामले जिला में आ गए हैं। अभी तक 64 मरीज उपचार के बाद अपने घर वापस लौट चुके हैं। वहीं, 37 मरीज अभी तक उपचाराधीन हैं। जो महिला अब कोरोना पॉजिटिव निकली है उसे कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है। बैरी रजादियां की इस महिला को 31 अगस्त को कोरोना टेस्ट हुआ था। इस महिला के सैंपल की रिपोर्ट दो अगस्त आई तो यह महिला पॉजिटिव निकली। इससे क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने मायके में ही रह रही थी। वहीं, इस महिला का पति इसे लेकर आया हुआ है। अपने मायके पहुंचकर यह महिला परिवार के साथ रह रही थी, लेकिन अब इस महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन भी आगामी कार्रवाई में जुट गया है। उधर, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दड़ोच ने कहा है कि बददी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित निजी उद्योग में कार्यरत महिला अपने मायके आई थी, जो कि पॉजिटिव निकली है। सोलन स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बद्दी से अपने मायके कैसे पहुंच गई महिला

कोरोना पॉजिटिव निकली बरमाणा क्षेत्र की महिला के सैंपल स्वास्थ्य विभाग सोलन की ओर से जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन यह महिला बिना रोकटोक के ही अपने मायके पहुंच गई। अब इस महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मायके में होने के चलते इससे कोताही भी उजागर हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में कई बार गाइडलाइन जारी की गई है कि जिस भी व्यक्ति का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं। उस व्यक्ति को घर से बाहर नहीं जाने की अनुमति होती है, लेकिन यह महिला आसानी से ही अपने मायके पहुंच गई। अब इस तरह का मामला आने के चलते स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पॉव फूल गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App