रावी नदी में मिंजर विसर्जित; चंबा में चुनिंदा लोगों के साथ निकली शोभायात्रा, मेला संपन्न

By: Aug 3rd, 2020 12:06 am

चंबा – जनपद का ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2020 रविवार को रावी नदी में मिंजर विसर्जित करने की रस्म के साथ संपन्न हो गया। रावी नदी में मिंजर विसर्जित करने की रस्म सदर विधायक पवन नैयर ने अदा की। इससे पहले मिंजर मेले के समापन मौके अखंड चंडी पैलेस से सादगीपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकाली गई, जो कि शहर के मुख्य बाजार से होती हुई मंजरी गार्डन पहुंची। मिंजर मेला की शोभायात्रा की अगवाई विधायक पवन नैयर ने की। कोरोना महामारी के चलते शोभायात्रा में चुनिंदा लोगों ने ही हिस्सा लिया।

रविवार शाम को अखंड चंडी पैलेस से होमगार्ड बैंड की मधुर धुनों के बीच मिंजर मेले की शोभायात्रा आरंभ हुई, जो कि शहर के मुख्य बाजार व भरमौर चौक से होती हुई मंजरी गार्डन पहुंची। शोभायात्रा के मंजरी गार्डन पहुंचे पर लोकगायकों ने पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन किया। इसके बाद पान वितरण की रस्म अदायगी के बाद मंत्रोच्चारण के बीच सदर विधायक पवन नैयर ने रावी नदी में नारियल व मिंजर प्रवाहित कर सुख- समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उपायुक्त विवेक भाटिया, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू, नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर, उपाध्यक्ष मनिंद्र पुरू समेत समस्त पार्षद, जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान नीरज नैयर, जिला व्यापार मंडल के प्रधान वीरेंद्र महाजन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसबीर नागपाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, एजाज मिर्जा व सुभाष जोशी मौजूद रहे।

कोरोना की पड़ी मार

इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते मिंजर मेले का आयोजन शुभारंभ व समापन मौके पर निभाई जाने वाली रियासतकालीन परंपराओं तक सीमित रहा है।  इस बार मिंजर मेले में व्यापारिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का भी आयोजन नहीं हो पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App