रिक्शे में लिफाफे में छिपा ले जा रहे थे चरस

पांवटा में बाता मंडी के पास धरे शातिर

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के बातामंडी में एक रिक्शा से पुलिस ने 13 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने रिक्शा चालक सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम बातामंडी मजार के पास पांवटा साहिब-यमुनानगर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाकाबंदी कर रही थी तो शाम को बहराल की तरफ से एक साइकिल रिक्शा जिस पर चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे थे आया जिसे रोककर नाम पता पूछा जिन्होंने पुछताछ पर अपना नाम राम प्रसाद निवासी सैनवाला माजरा पांवटा साहिब, अली शाह निवासी गांव टेहना थाना कलेर चौकी जिला फरीदकोट पंजाब, संजीव कुमार निवासी देवीनगर पांवटा साहिब जिला सिरमौर बताए। उसके बाद रिक्शा की तलाशी ली तो रिक्शा की पिछली सीट के नीचे पोलिथीन लिफाफा बरामद हुआ जिसके अंदर बत्तीनुमा पदार्थ, एक चिलम व एक लाइटर बरामद हुआ। बत्तीनुमा पदार्थ चरस थी जिसका कुल वजन 13 ग्राम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।